नि :शुल्क भोजन व्यवस्था शिविर गरीबों के लिए एक नेक सहारा है -जिला प्रमुख
- आंचल सेवा संस्थान अलवर ने शुरु की नि:शुल्क भोजन व्यवस्था
अलवर। आंचल सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को सुबह नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शिविर का उद्घाटन दशहरा मैदान के पास जेल चौराहा अलवर से प्रारंभ किया गया।
संस्थान के संरक्षक मनीष यादव ने बताया कि नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शिविर का उद्घाटन जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने किया। उन्होंने यहां पहुंच कर सर्वप्रथम गणेश प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर एक गरीबों के लिए एक नेक सहारा है। इसके बाद जिला प्रमुख जयपुर की ओर निकल गए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा भी शिविर में पहुंचे। यहां एडीएम प्रथम शेखावत ने गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शिविर में मौजूद जनता को अपने हाथों से खाना परोसा ओर कहा कि इस शिविर से जनता में एक जागरूकता ओर जनसेवा का संदेश जाता है। यह सेवा एक परम सेवा है। इस मौके पर डिप्टी डॉ. सीएमएचओ महेश बैरवा भी मौजूद रहे। नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो कि करीब दोपहर डेढ़ बजे तक चला।
संस्थान संरक्षक यादव ने बताया कि नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शिविर प्रतिदिन दिन में दो बार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। नि:शुल्क शिविर कार्यक्रम में आंचल सेवा संस्थान के संरक्षक मनीष यादव, संस्थान के मंत्री जितेंद्र सैनी, सहित युवा साथी किशन सैनी, नीरज यादव, राहुल सिसोदिया, विष्णु सैनी, बलराम शर्मा, अभिषेक शर्मा, रजत मेहरा, संजय राजपूत, राजेश सैनी, राजेश सैनी, अनिल शर्मा, मनीष यादव, भूपेंद्र यादव, त्रिलोक राजपूत आदि मौजूद रहे।