गौरक्षक हमारी संस्कृति और धर्म रक्षा के सच्चे प्रहरी हैं: चौहान

गौरक्षक हमारी संस्कृति और धर्म रक्षा के सच्चे प्रहरी हैं: चौहान


- विहिप व बजरंग दल की ओर से प्रतिभा सम्मान व गौरक्षक अभिनंदन समारोह
जयपुर टाइम्स 
चूरू (निसं.)। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को रतनगढ़ रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह व गौरक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज की प्रतिभाओं और गौमाता की रक्षा में समर्पित गौरक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के जयपुर प्रांत के सह संयोजक परमवीर सिंह चौहान रहे। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि विद्या केवल ज्ञान का माध्यम ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शिक्षा और धर्म को जोड़कर सनातन संस्कृति को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गौरक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे हमारी संस्कृति के रक्षक हैं और धर्म रक्षा के सच्चे प्रहरी हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम गुप्ता रही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर विनोद शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप ढ़ाढ़र, स्पैरो केयर इंस्टीट्यूट के कुलदीप सैनी, प्रांत मिलन प्रमुख मोहित, दुर्गा वाहिनी की अनिता जोशी और प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी रहे। इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली लगभग 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामभक्ति, विद्या और गौरक्षा का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर्व भी समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख रामचंद्र सैनी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल प्रजापत ने किया।