ग्रामीण बस सेवा शुरू करवाने तथा रोडवेज विभाग की भर्तियों को लेकर रा.प.प. निगम प्रबंधक पुरुषोत्तम शर्मा से उपेन यादव ने की मुलाकात
शाहपुरा बस यूनिट को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देकर बस डिपो बनवाने व चालक, परिचालक (कर्मचारियों)की संख्या बढ़वाने और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांवो में ग्रामीण बस सेवा जल्द शुरू करवाने तथा रोडवेज विभाग की भर्तियों को लेकर राजस्थान पथ परिवहन निगम प्रबंधक निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा से बुधवार को मुलाकात की l
पूर्व प्रबंधक निदेशक महोदया को भी इस संबंध में लिखित में पत्र देकर निम्नलिखित मांगों के संबंध में अवगत करवाया था और विभाग ने निरीक्षण के लिए जोन मैनेजर को शाहपुरा भी भेजा था l
हालांकि नई बस उपलब्ध करवाने की एक मांग विभाग ने जरूर पूरी की है