ग्रामीणों पर पैंथर का हमले से तीन घायल, लोगों में भय का माहौल 

ग्रामीणों पर पैंथर का हमले से तीन घायल, लोगों में भय का माहौल 

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में लगातार पैंथर जैसा दिखाई देने वाला जंगली जानवर का खौफ पैदा हो गया। वहीं मंगलवार को शक्करखावदा गांव की आगरों की ढाणी में बघेरे के हमले में सरपंच पति सहित 3 लोगों पर हमला कर दिया। हमले के बाद घायलों चाकसू उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंगली जानवर बघेरे की जानकारी की सूचना मिलते ही चाकसू पुलिस थाना व फागी रेन्जर दिनेश कुमार सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग कर्मचारियों व पुलिस के जवानों ने बघेरे की तलाश करते हुए मूवमेंट की जगहों पर पगमार्क लेकर तलाश की गई। वहीं वनपाल मुकेश गुर्जर ने बताया कि चाकसू क्षेत्र के आसपास कई गांवों में पिछले दिनों से पैंथर की लगातार सूचना मिली व कई लोगों पर हमला भी किया। जानवर का पगमार्क लेकर अभी भी टीम द्वारा तलाश जारी है लोगों ने बताया कि बघेरा गांव से दूर नदी पार करके दूसरी ओर चला गया लेकिन पता नहीं चल पाया। वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा व सावधान रहने के लिए अवगत कराया गया।